दिन में भी ठिठुरा रहीं सर्द हवायें, जानें- क्या है मौसम विभाग का अलर्ट
  • 3 years ago
सुलतानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। कोहरा और बदली के बीच धीमे-धीमे चलने वाली बर्फीली हवाएं लोगों को ठिठुरा रही हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। न्यूनतम पारा गिरेगा। इस बीच प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओेले भी गिर सकते हैं। सोमवार को सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। आसमान में बादल छाये हैं। पछुआ हवायें भी चल रही हैं, जिसके चलते दिन में भी कड़ाके की कंपकपी का अहसास हो रहा है। सुलतानपुर में अधिकतम न्यूनतम तापमान 04 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
#Mausamvibhag #UPweatherforecast #Temprature

सुलतानपुर में सर्दी के साथ कोहरे का भी कहर जारी है। बदले मौसम के मिजाज से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। बीते 24 घण्टों से लोग सूर्यदेव के दर्शन को तरस रहे हैं। शनिवार की शाम से घना कोहरा छाया था, जिसका असर रविवार और सोमवार को भी दिखा। लगातार पड़ रहे कोहरे और बर्फीली हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है। विज्ञानियों के पूर्वानुमान और मौसम की बेरुखी से लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद धुंधली हो गई है। सुबह से घना कोहरा छाए रहने और बर्फ़ीली हवाओं के चलने के कारण और आसमान में बादल छाए रहने के कारण लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।
#Rain #Weatherdepartment #Weatherreport

क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसकी वजह जम्‍मू कश्‍मीर से पश्चिमी विक्षोभ के उत्‍तर-पूर्व की ओर बढ़ने के कारण है। वहीं, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग के विज्ञानियों के अनुसार आगामी 24 घण्टों में बदली छाए रहेगी और हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच सुलतानपुर के बरासिन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ एसके वर्मा ने बताया कि अगले 48 घंटों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान जताया है।
#Cold #Sultanpur #Fog
Recommended