James Anderson creates history with taking Five wicket haul against Sri Lanka | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
James Anderson took his 30th five-wicket haul in Test cricket on Day 2 of the ongoing second Test match between England and Sri Lanka at the Galle International Stadium. The England pacer now has 606 wickets in cricket's longest format. He reached the milestone after dismissing Niroshan Dickwella for 92 runs. He also registered the dismissals of Suranga Lakmal (0), Angelo Mathews (110), Kusal Perera (6), Oshada Fernando (0) and Lahiru Thirimanne (43). He is now sixth in the list of bowlers with most five-wicket hauls in Test cricket, overtaking former Australian pacer Glenn McGrath.

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. एशियाई धरती पर जेम्स एंडरसन ने बड़ा कारनामा किया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरिज के दूसरे मैच में जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में छह विकेट चटकाए. और बड़ा रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 29 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट हासिल किया और उनका इकॉनामी रेट सिर्फ 1.40 का रहा और इस दौरान उन्होंने 13 मेडन ओवर फेंके. आपको बता दें, जेम्स एंडरसन एशियाई धरती पर किसी टेस्ट मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में छह विकेट लिए और इस दौरान उनकी उम्र 38 साल 176 दिन था. उन्होंने सर रिचर्ज हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने एशियाई धरती पर ये कमाल 37 साल 144 दिन की उम्र में किया था.

#JamesAnderson #SLvsENG #Galle

Recommended