कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली तमाम भ्रांतियों को किया दरकिनार
  • 3 years ago
कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली तमाम भ्रांतियों को किया दरकिनार
#Corona ko lekar #Logo me #Faili bhrantiyan
कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली तमाम भ्रांतियों को दरकिनार कर शुक्रवार को जिले के चिकित्सकों ने बढ़ चढ़कर टीकाकरण अभियान में भाग लिया। लेकिन जिले में शुक्रवार को 14 केंद्रों पर 4,200 कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगना था, लेकिन सिर्फ 2,059 स्वास्थ्यकर्मी यानी 49 फीसद ही टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने। कई कर्मचारियों को घबराहट व सिरदर्द की समस्या हुई, लेकिन किसी को वार्ड में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। नोएडा के सैक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल में सुबह 9 बजे कोरोना टीकाकरण की तैयारियां पूरी थी। इस दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे। टीकाकरण बूथ पर स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा बाहरी लोगों के प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित था। सबसे पहले यथार्थ अस्पताल के मैनेजिंग ड्रारेक्टर डॉ कपिल त्यागी को टीका लगाया गया। उन्हें अगली डोज लगवाने के लिए 19 फरवरी की तारीख दी गई। इसके बाद टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ती चली गई। चुभन के साथ टीका लगने के तुरंत बाद ही चिकित्सक भयमुक्त हो गए और चेहरे खिल उठे। एक-दूसरे से अनुभव साझा किए, टीकाकरण के मानक पूरे करते हुए दोबारा अपने कार्यों में जुट गए। डॉ कपिल त्यागी ने बताया की कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सेफ है। फैली तमाम भ्रांतियों का कारण कुछ पढे लिखे अनपढ़ लोग है।
Recommended