उज्जैन: विवाहिता को भगा कर ले जाने वाले युवक पर प्राणघातक हमला

  • 3 years ago
विवाहिता को भगा कर ले जाने वाले युवक पर प्राणघातक हमला। कार से जा रहा था बड़नगर थाने में पेश होने। उज्जैन विगत 6 दिन पूर्व बड़नगर निवासी एक विवाहिता महिला को क्षेत्र का ही एक युवक भगा कर ले गया था। जिसकी गुमशुदगी महिला के भाई ने बड़नगर थाने में दर्ज करवाई तथा एक युवक पर संदेह जताया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की थी। इसी बीच शुक्रवार को उक्त युवक महिला के साथ कार से इंदौर से बड़नगर थाने पर पेश होने के लिए जा रहा था ,तभी टोल टैक्स नाके के समीप अज्ञात 10-15 बदमाशों ने कार को रोककर युवक पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया घायल युवक को मेवाड़ा निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।बताया जाता है कि महिला का मायका बड़नगर में है, तथा ससुराल रतलाम में है पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचन मैं लिया है।

Recommended