दूसरे चरण में जिले के 9 केंद्रों पर 1180 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना टीका
  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-शुक्रवार को जिले भर में प्रथम चरण के द्वितीय चरण में नौ स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के साथ संपन्न हुआ। पूरे दिन में जिला चिकित्सालय में 115, जिला महिला चिकित्सालय में 100 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में 142, सीएचसी नकहा में 146. सीएचसी फरधान में234, सीएचसी कुंभी में 150, सीएचसी मोहम्मदी में 105 ,सीएचसी पसगवा में 66 व सीएचसी बांकेगंज में 122 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। इस प्रकार जिले भर में समाचार लिखे जाने तक कुल 1180 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। जिसमें टीकाकृत किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला। सभी नौ केंद्रों पर 20 सत्रों का आयोजन किया गया। इन 20 टीमों में कुल 120 सदस्य, जिनमें 40 वैक्सीनेटर शामिल है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने भ्रमणशील रहकर जिले के सीएससी नकहा सहित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर सूरत ए हाल जाना एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक टीकाकरण केंद्र स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया।
Recommended