तमिलनाडु: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के गांव में लोगों ने मनाया जश्न, देखें वीडियो
  • 3 years ago
भारतीय मूल की कमला हैरिस ने बुधवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ली। इसके बाद अमेरिका ही नहीं भारत में लोग भी जश्न मनाने लगे। उनके पैतृक गांव तमिलनाडु के थुलेसेंद्रपुरम में स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी की और तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया।

गांव के लोग इकठ्ठा होकर टीवी पर कमला हैरिस का शपथ ग्रहण समारोह देख रहे थे। लोग अपने हाथ में उनके पोस्टर और नाम की प्लेट लिए खड़े थे। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी इस जश्न में शामिल थे। साथ ही लोगों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी।

इसके बाद कमला हैरिस की सफलता और भारत-अमेरिकी संबंधों को बढ़ाने के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बन इतिहास रच दिया है।
Recommended