कब्जों को लेकर साधु सन्तों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर रामधुन के साथ किया धरना प्रदर्शन
  • 3 years ago
 झाँसी: मन्दिरों की जमीन पर हो रहे कब्जों को लेकर साधु सन्तों का जिलाधिकारी कार्यालय पर रामधुन के साथ धरना प्रदर्शन। मन्दिरों की जमीन कब्जामुक्त ना होने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी हिंदूवादी संगठन जिले में चल अवैध कब्जों को लेकर हुए, लामबंद जिले में मन्दिरों के साधु-संतों को भू-माफिया दे रहे जान से मारने की धमकियां। उत्तर प्रदेश हिंदू जागरण मंच द्वारा मंदिरों की जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों को लेकर आज साधु संतों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर राम धुन का पाठ धरना प्रदर्शन किया गया। हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया ने बताया हाल ही में मऊरानीपुर के छापरी गांव में गजानंद भगवान का मंदिर अनावश्यक रूप से सरकार द्वारा गिरा दिया गया, सखी के हनुमान मंदिर और मेहंदी बाग मंदिर पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है इसी तरह पंचवटी स्थित अंजनी माता मंदिर की 12 एकड़ जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर वहां कॉलोनी बना दी गई। इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन के मौखिक एवं लिखित रूप से शिकायत की गई लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। 
Recommended