शाजापुर: आबकारी विभाग की कार्यवाही 1500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट

  • 3 years ago
शाजापुर: मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई व्यापक जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए एवम् ऐसी घटना की पुनरावृत्ति जिले में ना हो इसके लिए गत दिवस जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री दिनेश कुमार जैन के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुरेश पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रतीक गुप्ता एवं सुन्दरसी थाना प्रभारी श्री आरएस बोड़ाना, उपनिरीक्षक श्री दीपक धुर्वे, बेरछा थाना प्रभारी श्री रवि भंडारी द्वारा माधोपुर कंजर डेरे व अन्य स्थानों पर दबिश करते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए, जिसमे कुल 1500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सेम्पल पश्चात नष्ट किया व अन्य स्थानों से 27 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त किये गए। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 92 हजार रुपये है। 

Recommended