राष्टीय सड़क सुरक्षा माह का एसपी ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
  • 3 years ago
शासन के निर्देश पर महोबा में आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का पुलिस अधीक्षक ने शुभारंभ किया है । यह अभियान 18 जनवरी से 17 फ़रवरी तक चलाया जायेगा ! इस मौके पर आम जनमानस व वाहन चालकों को जीवन रक्षा से जुड़ी तमाम बातों की शपथ दिलाई गई है । साथ ही पुलिस अधीक्षक ने रोडवेज परिसर में पुलिस सहायता केंद्र की शुरुआत करते हुए परिसर में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाए जाने की पहल की है ।

महोबा के रोडवेज परिसर और परमानंद चौराहे पर आज पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें आसपास के ग्रामीणों के अलावा ट्रांसपोर्टर्स, समाजसेवी, बुद्धिजीवी व वाहन स्वामी बड़ी संख्या में मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि वह वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें जिससे उनका जीवन बच सके । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीवन अनमोल है । जिसे बचाना आप हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है। दूसरी ओर रोडवेज परिसर में आए दिन हो रही छींटाकशी चैन स्केचिंग व मारपीट की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एआरएम हेमंत मिश्रा के द्वारा रोडवेज परिसर में ही पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की मांग को पूरा किया गया है । जिससे परिसर में होने वाली अपराधिक घटनाओं में लगाम लगाई जा सके।
Recommended