Shubman gill falls after playing a brilliant knock of 91 runs in Gabba Test | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Heartbreak for Shubman Gill as he misses out on his maiden Test century courtesy Nathan Lyon. Gill edges it straight to the first slip while trying to defend it. A brilliant innings comes to an end. The ongoing Test series between Australia and India has been nothing short of a thriller. And the looks set to give a Hollywood movie a run for its money. India are chasing 328-run target on the final day at Australia’s fortress, The Gabba and all three results - win, lose or draw are possible.

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की जितनी तारीफ की जाए कम पड़ेगा. चौथी पारी में वैसे तो बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. बड़े से बड़े बल्लेबाज भी फ्लॉप हो जाते हैं. पर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के सामने शुभमन गिल ने न सिर्फ खुलकर बल्लेबाजी की. बल्कि रन भी बनाए. शतक का मौका था. मात्र 9 रनों से चूक गए. वरना कई इतिहास बना डालते. भारत के इस ओपनर बल्लेबाज ने दिलेरी पारी खेली. 91 रन बनाकर आउट हुए. पर उन्होंने अपना काम कर दिया. 146 गेंदों का सामना करते हुए शुभमन गिल ने 91 रनों की लाजवाब इनिंग्स खेली. आठ चौके और दो छक्के लगाए. नाथन लियोन ने शुभमन गिल को स्लिप में कैच आउट करवाया. नाथन लियोन की एक ऑफ स्टम्प की गेंद पर काफी हल्के हाथों से शुभमन गिल खेल बैठे. जिसके बाद गेंद ने बल्ले का बाहिरी किनारा लिया.

#ShubmanGill #Gabba #INDvsAUS