Mission Shakti: ये Teacher बेटियों और महिलाओं को ऐसे बना रही Self dependent । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The empowered women are teaching the lessons of security, self-reliance and honor to the needy women. Pallavi Tiwari, a teacher from Sultanpur, is making women self-reliant.

यूपी में मिशन शक्ति के तहत योगी सरकार जहां एक ओर महिलाओं के हक की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सशक्‍त महिलाएं जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षा, स्‍वावलंबन और सम्‍मान का पाठ पढ़ा रहीं हैं। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए सुल्‍तानपुर की रहने वाली शिक्षिका पल्‍लवी तिवारी बेटियों और महिलाओं को बना रही हैं आत्मनिर्भर। पल्‍लवी तिवारी बेटियों को शिक्षा और महिलाओं को रोजगार की मुख्‍यधारा से जोड़ने का काम पिछले चार सालों से कर रहीं हैं।

#MissionShakti #Sultanpur #PallaviTiwari

Recommended