संदिग्ध हालात में भाजपा बूथ अध्यक्ष का मिला शव, मचा हड़कंप

  • 3 years ago
निर्माणाधीन विशिष्ट मंडी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक भाजपा का बूथ अध्यक्ष बताया जा रहा है और सुबह घर से टहलने की बात कहकर निकला था. वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में पुलिस का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाकर के आत्महत्या की बात सामने आ रही है . इसके संबंध मेंं के पिता की तरफ से एक तहरीर भीी प्राप्त हुई है.

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र निवासी गोपाल राठौर का 23 वर्षीय पुत्र विजय राठौर निर्माणाधीन विशिष्ट मंडी की ओर शुक्रवार की सुबह टहलने की बात कहकर निकला था. इसके बाद उसका शव देर शाम निर्माणाधीन मंडी में पड़ा देखा गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मामले में पुलिस का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाकर के आत्महत्या की बात सामने आ रही है . इसके संबंध मेंं के पिता की तरफ से एक तहरीर भीी प्राप्त हुई है. जिसका पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. उनको भाजपा काा बूथ अध्यक्ष बताया जा रहा है और साथ ही इसके पॉकेट से इसके सुसाइड नोट भीी मिला जिसमें इसने आत्महत्या किए जाने की बात किया है और किसीीीी को उसमें दोषी नहींं ठहराया है