कोरोना वैक्सीन टीकारण के लिए स्वास्थ्य महिकमा पूरी तरह तैयार
  • 3 years ago
जनपद में वैक्सीन का डोज देने के लिए कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं । जिनमें जिला चिकित्सालय में दो बूथ जिला महिला चिकित्सालय में एक बूथ तथा शेष 12 बूथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित किए जाएंगे। फिलहाल 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए जिला चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट को चिन्हित किया गया है। जनपद में उक्त चार केंद्रों पर प्रथम चरण के वैक्सीनेशन का काम प्रारंभ किया जाएगा। जिनपर करीब 400 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में कोविड- वेक्सीन लगाई जाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएमओ डीके गर्ग ने बताया कि जनपद में करीब 5000 लोगों के लिए वैक्सीनेशन का डोज पहुंच चुका है जो शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार उचित तापमान पर कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पहले डोज के बाद 24 दिन बीतने के उपरांत दूसरा डोज दिया जाएगा जिसका एसएमएस बाकायदा उसके मोबाइल पर प्राप्त होगा। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के बाद भी व्यक्ति को कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है । मॉस्क का उपयोग करना है, 2 गज दूरी बना कर रखना है, सोशल डिस्टेंस का पालन बहुत जरूरी है। वैक्सीन का डोज देने के बाद पीड़ित को करीब आधा घंटा ऑब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा। यदि किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो उसे तत्काल प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जाएगा।
दो बार जिलाधिकारी की निगरानी में हो चुका है ड्राइरन:- वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर जनपद में दो बार जिला अधिकारी ए दिनेश कुमार की निगरानी में ड्राई रन हो चुका है। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय समेत जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और वैक्सीन के चार चरणों की जानकारी ली। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ डीके गर्ग के साथ स्वास्थ विभाग के सभी छोटे बड़े अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक की और ताजा हलात जाने और उन्होंने वैक्सीनेशन से संबंधित शासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन की जानकारी देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
Recommended