Marnus Labuschagne breaks Steve Smith ton record in ICC World Test Championship|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Australian No. 3 now has five hundreds and 10 half-centuries in just 18 Test matches. And in his three Test matches at the Gabba, Labuschagne now boasts an incredible record of two centuries and a half century from just three innings, averaging 124.66. It also meant he broke Don Bradman’s longstanding record for the most runs after three Test knocks on the ground. Marnus Labuschagne also smashed 5th test ton in ICC World Test championship which is the most by any batsman.

मार्नस लबुशेन, इनकी कहानी शानदार है. कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह न मिल रही थी. और आज स्टीव स्मिथ को टक्कर दे रहे हैं. न सिर्फ टक्कर बल्कि कुछ मौकों पर उनसे आगे भी निकल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने महज 18 टेस्ट मैच खेले हैं और पांच शतक लगा दिया है. टेस्ट क्रिकेट में लगभग 64 का एवरेज है. ब्रिसबेन टेस्ट में शतक लगाते ही इस मार्नस लबुशेन ने कई रिकॉर्ड बना दिया. साथ ही स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. मार्नस लाबुशेन का ये आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का 5वां शतक रहा और अब वो स्टीव स्मिथ, बाबर आजम और बेन स्टोक्स से आगे निकल गए हैं. आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में इन बल्लेबाजों के नाम पर चार-चार शतक दर्ज हैं तो वहीं लाबुशेन ने पांचवां शतक लगाकर सबको पीछे छोड़ दिया है.



#MarnusLabuschagne #SteveSmith #TeamIndia
Recommended