Makar Sankranti पर आस्था की डुबकी,Praygraj,Varanasi,Haridwar में गंगा घाट पर भीड़ | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Today the festival of Makar Sankranti is being celebrated all over the country. From this morning, devotees are taking a dip of faith at Ganga Ghat. It is believed that bathing in holy rivers on the occasion of maKar Sankranti is of special importance. Therefore, on Thursday, on the occasion of Makar Sankranti, people were seen taking a dip of faith in various ghats of the country including Varanasi, Prayagraj and Haridwar.

पूरे देश में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. आज सुबह से ही श्रद्धालु गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मान्यता है कि कर संक्रांति के मौके पर पवित्र नदियों में स्नान कर दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है। लिहाजा गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर वाराणसी, प्रयागराज और हरिद्वार समेत देश के विभिन्न घाटों पर लोग आस्था की डुबकी लगाते दिखे.

#MakarSankranti #Praygraj #Haridwar #Varanasi

Recommended