कोविड-19 रोकथाम कोरोना वैक्सीन 14 बूथों पर लगाने की तैयारियां पूर्ण

  • 3 years ago
शामली।मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली डॉक्टर वीर बहादुर ढाका ने जन सामान्य को अवगत कराया है कि कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रारंभ में जनपद में 14 बूथों पर लगाए जाने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।और प्रथम चरण में उक्त वैक्सीन हेल्थ केयर वर्कर को लगाई जाएगी।उन्होंने बताया कि उक्त वैक्सीन को 02 डिग्री से 08 डिग्री तापमान पर रखे जाने हेतु जनपद में 07 कोल्ड चैन सेंटर बनाए गए हैं। समस्त 07 कोल्ड चैन सैंटरो की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन हेतु जनपद में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है, राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन से संबंधित आवश्यक जानकारी पंपलेट एवं बैनर के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में जानकारी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन जांच में पूर्णतः सुरक्षित पाई गई है। जनपद वासियों से अपील है कि वैक्सीन के पश्चात भी कोरोना प्रोटोकोल के अनुसार जैसे कि 02 गज की दूरी मास्क है जरूरी हैंड वॉश आदि का पालन करे।

Recommended