Money Laundering Case: ED ने TMC के राज्यसभा सांसद KD Singh को किया गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Assembly elections are due in West Bengal this year. In such a situation, the mercury in the state is at its peak. Meanwhile, on Wednesday, the Enforcement Directorate arrested former MP KD Singh in a case related to money laundering. The Enforcement Directorate had been eyeing him for a long time. In the money laundering case, when KD Singh could not explain his transaction, the Enforcement Directorate arrested him.

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में राज्य में सियासी पारा चरम पर है. इस बीच बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूर्व सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय की उनपर लंबे वक्त से नजर थी. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब केडी सिंह अपनी ट्रांजैक्शन के बारे में सफाई नहीं दे सके, उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार किया.

#MoneyLaunderingCase #KDSingh #oneindiahindi
Recommended