कचरा फेंकने की बात को लेकर 75 साल की बुजुर्ग महिला से हुई मारपीट

  • 3 years ago
इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के विकास नगर में कचरा फेंकने की बात को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने। जिसमे एक 75 साल की बुजुर्ग महिला को पड़ोस में रहने वाले दो महिला व दो पुरुषों ने जमकर मारपीट कर करीब आधे घंटे तक बंधक भी बनाया। जिसकी शिकायत फरयादी द्वारा आईजी से लेकर आजाद नगर थाने में की गई, मगर कोई सुनवाई नही हुई। वही पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरसअल पूरी घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के विकास नगर की है, जहाँ 6 जनवरी को इंदौर मूसाखेड़ी के विकास नगर स्थित आजद नगर थाना क्षेत्र में कचरा फेंकने की बात को लेकर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पास में रहने वाले सिकंदर शाह और उसकी पत्नी एवं पुत्रों द्वारा डंडे और सरियों से बेहरमी से मारपीट की गई। वही पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।