कुख्यात गैंगस्टर को किया गिरफ्तार करने में कामयाब हुई दिल्ली पुलिस

  • 3 years ago
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक कुख्यात गैंगस्टर अताउर रहमान उर्फ ​​सोहेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में 11 आपराधिक मामलों में शामिल हैं जिनमें दो हत्या, दो हत्या के प्रयास, एक जबरन वसूली और अन्य पर शस्त्र अधिनियम, चोट, हमला, दंगा, आपराधिक धमकी, अतिचार, एमवी चोरी आदि शामिल हैं। स्पेशल सेल की एक टीम पिछले तीन महीनों से अताउर रहमान के मूवमेंट पर नज़र रख रही थी। दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी रोड में अपने सहयोगी से मिलने के लिए होंडा यूनिकॉर्न बाइक पर अताउर रहमान के आने की विशेष जानकारी मिली, जिसके बाद अता उर रहमान को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक जाल बिछाया। जब उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उसने अपनी पिस्तौल निकाल ली और टीम के सदस्यों पर गोलीबारी कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग भी की जिसमें अता उर रहमान घायल हो गया, जिसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया। अता उर रहमान पीएस संगम विहार के इलाके में हत्या के एक मामले में एक साल से फरार था। कालकाजी, दिल्ली के सेवारत काउंसलर सुभाष भड़ाना के भाई कृष्ण भड़ाना की वर्ष 2018 में अताउर रहमान और उनके सहयोगियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Recommended