अंडे पर इस वजह से आई आफत

  • 3 years ago
अंडे पर इस वजह से आई आफत
#Bird flue #Eggs #Aai aafat
मेरठ कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के अनलाक होने से जिंदगी अब धीरे—धीरे पटरी पर लौटने लगी लेकिन इधर बर्ड फ्लू की आहट से लोग फिर से सहम गए हैं। हालत यह है कि अफवाहों के चलते अंडे के शौकीनों ने इसको खाना ही छोड़ दिया। अंडे पर पहले कोरोना की मार रही और अब बर्ड फ्लू ने अंडा व्यापार को बिल्कुल खत्म सा कर दिया है। हालत यह है कि जो अंडा आज से 15 दिन पहले 7 रुपये तक पहुंच गया था उसी अंडे की कीमतें अब घटकर मात्र 3 रुपये रह गई है। वहीं अंडे की ब्रिकी में भी 50 फीसदी की कमी आ चुकी है। 35 साल से अंडे का करोबार कर रहे एक व्यापारी ने बताया कि अंडे पर जितनी आफत इधर 1 साल में आई है। उतनी आफत कभी नहीं आई। श्याम नगर निवासी मोहम्मद शाहिद कहते हैं कि बर्ड फ्लू के चलते लोगों ने अंडा खाना भी छोड़ दिया है।

Recommended