Delhi: चोरी के पैसों से लगाता Health Camp, गरीबों में बांट था पैंसा, अब हुआ Arrest | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Delhi Police has informed on Saturday that it has caught a thief from West Delhi who is fond of expensive luxury cars and used to donate and charity for the poor in his village in Bihar. People in the village see him as 'Robinhood'. Monica Bhardwaj, Deputy Commissioner of Crime Branch of Delhi Police has informed that the name of the arrested thief is Mohammad Irfan alias Robinhood Ujale. Two expensive cars have also been recovered from him. These include a Jaguar XJL and a Nissan Tiena.

दिल्‍ली पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है कि उसने पश्चिम दिल्‍ली से एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जो महंगी लक्‍जरी कारों का शौकीन है और बिहार में स्थित अपने गांव में गरीबों के लिए दान व चैरिटी भी करता था. उसे गांव में लोग 'रॉबिनहुड' के रूप में देखते हैं.दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की डिप्‍टी कमिश्‍नर मोनिका भारद्वाज ने जानकारी दी है कि पकड़े गए चोर का नाम मोहम्‍मद इरफान उर्फ रॉबिनहुड उजाले है. उसके पास से दो महंगी कारें भी बरामद हुई हैं. इनमें एक जगुआर एक्‍सजे एल और एक निसान टिएना है.

#DelhiPolice #Robinhood #MohammadIrfan