शनि की साढ़ेसाती का राशिनुसार उपाय | शनि की ढैय्या का उपाय | Boldsky

  • 3 years ago
Shanidev is considered the giver of karma. It is said that Shani Dev keeps an account of all good and bad deeds and gives fruits according to that. According to astrologers, when the position of Saturn is weak in the horoscope, the person has to face difficulties. In the same way, the effect of Saturn's half-and-half or the bed of Shani has a bad effect on a person's life. According to astrologers, in the year 2021, Shanidev will remain in Capricorn and on 23 May 2021, it will be retrograde in Capricorn and will become active on 11 October 2021. Changing the movement of Saturn will have inauspicious effects on the people of Sagittarius, Capricorn and Aquarius. On the other hand, Gemini and Libra zodiac signs will have the effect of Saturn's bed. According to astrology, Shani lives in any zodiac for two and a half years. The signs or signs of the auspicious and inauspicious effects of Saturn start appearing to the person. It is said that the first sign of Saturn being inauspicious is more sleep.

शनिदेव को कर्म फल दाता माना जाता है। कहते हैं कि शनि देव सभी के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उसी के हिसाब से फल देते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह शनि की साढ़े साती या शनि की ढैय्या का असर व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव डालता है। ज्योतिषविदों के मुताबिक, साल 2021 में शनिदेव मकर राशि में ही रहेंगे और 23 मई 2021 को मकर राशि में व्रकी होकर 11 अक्टूबर 2021 को मार्गी हो जाएंगे। शनि ग्रह के चाल बदलने से धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। वहीं मिथुन और तुला राशि वालों पर शनि की ढैय्या का असर पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि किसी भी राशि में ढाई साल के लिए रहते हैं। शनि ग्रह के शुभ-अशुभ प्रभाव के लक्षण या संकेत जातक को मिलने लगते हैं। कहा जाता है कि शनि के अशुभ होने का सबसे पहला संकेत ज्यादा नींद आना होता है।

#ShaniSadeSatiUpay #ShaniDhaiyaUpay

Recommended