झिंझरकांड के आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के 42 दिन बाद जेल में संदिग्ध मौत

  • 3 years ago
उज्जैन- झिंझरकांड के आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के 42 दिन बाद जेल में संदिग्ध मौत भैरूगढ़ जेल में चर्चित केस से जुड़े अपराधियों की हो रही है लगातार मौतें एंकर उज्जैन के झिंझरकांड के आरोपी पुलिसकर्मी सुदेश खोड़े की भैरुगढ़ जेल में संदिग्ध मौत हो गई। रात 3 बजे उसे जेल से अस्पताल में लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि दावा किया जा रहा है कि खोड़े को रात हार्ट अटैक आया था। लेकिन पीएम के बाद स्थिति साफ हो पाएगी 26 नवंबर को वह नाटकीय घटनाक्रम के चलते थाने में पेश हुआ था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। वहीं जेल में किसी चर्चित केस के आरोपी की यह दूसरी मौत है। इससे पहले दुर्लभ कश्यप हत्या कांड से जुड़े आरोपी की संदिग्ध मौत हो चुकी है। 14 अक्टूबर को झिंझरकांड हुआ था। इसमें 14 लोगों की मौत हुई थी। मामले में खाराकुआं थाने के पुलिसकर्मी सुदेश खोड़े समेत 18 लोगों को आरोपी बनाया गया था। खोड़े को नौकरी से बर्खास्त भी किया गया था। झिंझरकांड की पुलिस 1571 पन्नों की चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर चुकी है। 

Recommended