VIDEO: 20 साल से छोटे से कमरे में बंद 65 वर्षीय महिला का रेस्क्यू, 8 फीट लंबे हो गए थे बाल

  • 3 years ago
राजकोट। गुजरात में राजकोट के एनजीओ 'साथी सेवा ग्रुप' ने एक ऐसी महिला का रेस्क्यू किया है, जो बरसों से एक ही कमरे के अंदर रह रही थी। वो बाहर नहीं निकल पाती थी। खाना-पीना अंदर ही होता था। यहां तक कि, देखरेख करने वाला कोई न था। वह अकेले ही जिंदगी गुजार रही थी। पड़ोसी उसके लिए खाने का सामान पहुंचाते थे। उसकी हालत ऐसी हो गई थी कि, यदि बाहर आती तो लोग डर जाते। उसके बाल 8 फीट तक लंबे हो गए थे।

Recommended