बूंदाबांदी से फिर बदला मौसम का मिजाज
  • 3 years ago
गत चार दिनों से हो रही रूक-रूककर बारिश से मौसम पूरी तरह से बरसात का लगने लगा है। छोटे-छोटे पश्चिमी विक्षोभ ने सर्दी का मौसम पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। इस समय ठंडी हवाओं और आसमान में काली घटाओं ने पारा गिरा दिया है। आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेट है। जो बुधवार के मुकाबले 3 डिग्री कम है वहीं न्यूनतम तापमान इस समय 9 डिग्री पर बना हुआ है। ये भी बुधवार के मुकाबले दो डिग्री कम है। वहीं आज हवा की रफ्तार 10 किमी प्रतिघंटा है। आज सुबह से ही मौसम पूरी तरह से शुष्क है। हालांकि, दस जनवरी तक मैदानों में बेहद घने कोहरे के आसार हैं। आठ जनवरी से कोहरा और शीतलहर चलने से सर्द दिनों की शुरूआत हो जाएगी। इससे कड़ाके की सर्दी एक बार फिर से लौटेगी।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

कृषि अनुसंधान संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि बुधवार को मेरठ में शाम 5.30 बजे तक मेरठ में 6.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। मेरठ में अब तक 28.4 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य से लगभग ढाई गुनी है। उन्होंने बताया कि अगले चार-पांच दिन में न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे जाएगा।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

बुधवार को मेरठ में दिन का तापमान 21.1 और रात का 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो मंगलवार के सापेक्ष क्रमशरू 0.7 और 0.4 डिग्री सेल्सियस कम था। दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम और रात का छह डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 104 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। मंगलवार को यह 107 के स्तर पर था। आज गुरूवार को एक्यूआई 190 तक पहुंच गया है।
#Cold #Temprature #Meerut
Recommended