यह वैक्‍सीन कई राजनीतिज्ञों का करियर खत्‍म कर देगी, इसलिए लोग छटपटा रहे हैं : डॉ. कौशल कान्त मिश्रा

  • 3 years ago
देश की वैक्सीन पर इतना हंगामा क्यों? वैक्सीन देश की है या दल की? इन मुद्दों पर डॉ. कौशल कान्त मिश्रा ने कहा, पैनल में कोई भी वैक्सीनेशन की बात को नहीं कर रहा बल्कि इसका राजनीतिकरण हो रहा है. यह एक साइंटिफिक डिबेट है. हमें किसी भी साइंटिफिक बातों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह वैक्‍सीन कोविड के साथ-साथ इन राजनीतिक लोगों को करियर भी खत्म कर देगी. इसीलिए ये लोग छटपटा रहे हैं.#PoliticsOnVaccine #DeshKiBahas