Indian Railway: क्या महंगा होने जा रहा है Train का Fare, Railway से मिला ये जवाब | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The railway passenger trains have been closed for a long time. On March 22, due to the Corona epidemic, the Railways stopped the operation of trains, after which the Railways operated special trains in view of the need. Now the railway is going to operate trains gradually. But to travel in these trains, people will have to spend more money than before. After such reports, the Railways issued a statement and denied these reports.

लंबे वक्त से रेलवे की यात्री ट्रेनों का संचालन बंद पड़ा है। 22 मार्च को कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया था, जिसके बाद जरूरत को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। अब रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन करने जा रही है। लेकिन इन ट्रेनों में सफर करने के लिए लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। ऐसी खबरें आने के बाद रेलवे ने बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया है।

#IndianRailway #Fare #IRCTC
Recommended