घर में तिजोरी किस दिशा में रखें | Ghar Me Tijori Kis Disha Mein Rakhna Chahiye | Boldsky
  • 3 years ago
वास्तु शास्‍त्र में कुछ खास नियम घर में रूपए-पैसे रखने के स्‍थान को लेकर बताए गए हैं। वास्तु के इन नियमों के मुताबिक घर में सुख, समृद्धि के साथ बरकत पैसों की अलमारी को उचित स्‍थान पर रखने से आती है साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं। घर में कभी भी पैसों की कमी वास्तु के इन नियमों को अपनाने से नहीं आती है साथ ही कारोबार में आपको लाभ होता रहता है। चलिए आपको इन नियमों के बारे में बताते हैं- घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही हमेशा अलमारी को रखें। उत्तर-पूर्व कोने में कभी भी पैसों की अलमारी को ना रखें। वास्तु के अनुसारा, अलमारी को इस दिशा में रखने से अशुभता आती है। कभी भी पैसों की कमी इस दिशा में रखने वाली अलमारियाें में नहीं होती हैं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी हमेशा भक्तों से प्रसन्न होगी।

#GharMeTijoriKisDishaMeinRakhnaChahiye
Recommended