Manipur: दुष्कर्म और हत्या के केस में निर्दोष ने काटी 8 साल Jail, अब सरकार देगी Job वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Manipur government has offered a government job to a man who has been acquitted in the case. According to the information, the man was arrested in 2013 in the case of of a research student. After the incident, his house was also burnt by the angry mob. Due to delay in judicial process, the man had to spend 8 years in jail. However, on Monday, the court declared him innocent.

मणिपुर सरकार ने रेप और मर्डर केस में आरोप मुक्त हुए एक शख्स को सरकारी नौकरी का ऑफर दिया है. जानकारी के मुताबिक, शख्स को साल 2013 में रिसर्च स्टूडेंट के रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने उसका घर भी जला दिया था. न्यायिक प्रक्रिया में देरी के कारण शख्स को 8 साल जेल में गुजारने पड़े थे. हालांकि, सोमवार को कोर्ट ने उसे निर्दोष करार दिया.

#Manipur #NBirenSingh #Court