UP: हाथरस में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

  • 3 years ago
यूपी के हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो गाड़ी में भीषण भिड़ंत हो गई। जिसके बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान से कासगंज गंगा स्नान के लिए तीर्थयात्री जा रहे थे तभी ट्रक से भिड़ंत हो गई।

Recommended