Bird Flu Alert: Himachal में भी Bird Flu की दस्तक, पड़ोसी राज्यों को किया Alert । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Not a good start for birds. Over 2300 migratory birds in Himachal Pradesh's famous Pong Dam sanctuary were found dead under mysterious circumstances. Five dead bar headed goose are found positive for H5N1 avian influenza virus. Cases also reported in Kerala, MP & Rajasthan.

देश में कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। वहीं, राजस्थान और गुजरात में पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट है। पिछले कुछ दिनों में हिमाचल में 2300 और MP में 300 से ज्यादा पक्षियों की मौत हुई है। वहीं, राजस्थान में 250 और गुजरात में 50 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश के पौंग झील में बर्ड फ्लू से प्रवासी पक्षियों की मौत का आंकड़ा 2000 पार कर गया है।

#BirdFluAlert #Himachal #birdflu
Recommended