Sana Mir tests positive for COVID-19 while commentating | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Former Pakistan cricket team captain Sana Mir has tested positive for COVID-19 while commentating for television during the ongoing final match of the Quaid-e-Azam Trophy here according to sources. Mir who retired from international cricket last year has been removed from the commentary team and kept under isolation the source said.

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर यहां खेले जा रहे कायदे आजम ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान टेलीविजन के लिए कमेंट्री करते समय कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिली हैं। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कमेंट्री टीम से हटा दिया गया है और वह पृथकवास में हैं। कमेंट्री पैनल के अन्य सदस्यों ने भी कराची में कोविड-19 जांच करवायी है क्योंकि वे मीर के संपर्क में थे।

#SanaMir #SanaMirCOVID-19 #COVID-19

Recommended