Oxford-AstraZeneca की First Vaccine का टीका 82 साल के इस शख्स को लगा । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Britain on Monday began rolling out the Oxford-AstraZeneca coronavirus vaccine, a possible game-changer in fighting the disease worldwide, while China raced to inoculate millions with a homegrown prophylactic.

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे के बीच ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। और दुनिया में पहला टीका ऑक्सफोर्ड में जन्मे 82 वर्षीय ब्रायन पिंकर को दिया गया जिनकी किडनी के रोग के चलते डायलिसिस की जा रही है.ब्रायन पिंकर उन पहले कुछ लोगों में शामिल हैं जिन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में ये टीका लगाया गया। इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के चरणबद्ध टीकाकरण कार्यक्रम में एक मील का पत्थर बताया जा रहा है।

#coronavirusvaccine #Covid19 #astrazenecavaccine #Britain #BrianPinker

Recommended