Team India Schedule 2021 : यहां जानिए जनवरी से दिसंबर तक का शेड्यूल

  • 3 years ago

नया साल यानी साल 2021 शुरू हो चुका है. अगर इस साल भारतीय क्रिकेट की बात करें तो अभी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, लेकिन अभी दो मैच बाकी हैं. तीसरा मैच सात जनवरी से खेल जाएगा. लेकिन आज हम आपको टीम इंडिया के साल 2021 के पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे. साल 2020 में कोविड-19  से पूरी दुनिया का क्रिकेट और बाकी खेल भी प्रभावित रहे. टीम इंडिया भी काफी कम मैच खेल सकी. लेकिन 2021 में जनवरी से दिसंबर के बीच टीम इंडिया को लगातार खेलना है. जनवरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटेगी और फरवरी में इंग्लैंड की टीम भारत आ जाएगी. उसका पूरा शेड्यूल पहले ही जारी हो गया है. इस साल आईपीएल 2021 भी होगा और टी20 विश्व कप भी होना है. ये विश्व कप भारत में ही होगा. वहीं पूरे साल टीम इंडिया कभी भारत तो कभी विदेश में खेलती हुई दिखाई देगी.

Recommended