नए साल के जश्न में सरकारी स्कूल में बार बालाओं ने लगाये ठुमके, वीडियो वायरल
  • 3 years ago
यूपी के श्रावस्ती जिले में कोविड के मद्देनजर प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी लोगो ने नए साल का जश्न मनाने के लिए सरकारी स्कूल के प्रांगड़ में ही बार बालाओं के ठुमके लगवाए। और नए साल का जश्न मनाया। जबकि प्रशासन की तरफ से यह सख्त हिदायत दी गई थी कि कोविड के मद्देनजर जनपद में किसी प्रकार का रंगारंग कार्यक्रम नहीं किया जाएगा जहां भीड़ जुटने की संभावना हो।

श्रावस्ती जिले में शोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ बार बालाएं डांस करती हुई नजर आ रही हैं। यह वायरल वीडियो सोनवा इलाके का बताया जा रहा है। जहां सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नासिर गंज में सरकारी स्कूल के प्रांगड़ में नए साल का जश्न मनाने के लिए बार बालाओं के ठुमके लगवाए गए। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह बार बालाएं ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। और वहां मौजूद लोग कोविड को दरकिनार कर डांस का लुफ्त उठाते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में वहां मौजूद लोगों में किसी के चेहरे पर मास्क नही दिख रहा है। प्रशासन की तरफ से कोविड को लेकर दी गई हिदायत के बाद भी लोगो ने नए साल का जश्न मनाने के लिए बार बालाओं के ठुमके लगवाए। इस डांस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग भी जमा हुए और कोविड की गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।

इस संबंध में सोनवा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय बताते हैं कि हमे इस मामले में कोई जानकारी नही है।
अगर ऐसा कुछ है तो इसकी जांच की जाएगी और आयोजको पर कार्रवाई भी की जाएगी।
Recommended