सीजिंग के पैसे के लेन देन में चाकू चले, एक युवक घायल

  • 3 years ago
शनिवार की रात को तोपखाना क्षेत्र की शिकारी गली में कुछ युवकों के बीच पैसे के लेन देन को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया की हाथापाई हुई और फिर चाकू भी चले। विवाद में इरफ़ान नामक युवक घायल हुआ है जिसे पेट में चाकू लगा है जिसका उज्जैन जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायल युवक के अनुसत वह शिकारी गली में रहने वाले अशफाक के साथ टाटा कम्पनी की गाड़ियां सीज़ करने का काम करता है। कल रात को जब वो अशफाक से अपने हिस्से के पैसे लेने गया तो दोनों में विवाद हुआ और अशफाक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसपर चाकू और पाइप से हमला कर दिया। फ़िलहाल घायल इरफ़ान जिला अस्पताल में इलाजरत है और महाकाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। बाइट-इरफ़ान, घायल

Recommended