ब्रिगेडियर उस्मान के कब्र को लेकर जामिया प्रशासन ने लापरवाही बरती : लारैब नियाजी

  • 3 years ago
जामिया में ब्रिगेडियर उस्मान के अपमान पर सेक्युलर खेमा क्यों खामोश? क्यों नहीं याद रहा देशभक्ति का पाठ? जामिया यूनिवर्सिटी के रवैये पर सवाल कैसे? इन सवालों पर जामिया के छात्र नेता लारैब नियाजी ने कहा, जामिया प्रशासन की जिम्मेदारी थी. जामिया प्रशासन ने लापरवाही बरती. अगर जामिया में किसी शहीद के क्रब के साथ ऐसा होगा तो हम आवाज जरूर उठाएंगे.#JamiaBrigUsmanControversy #DeshKiBahas