एक साल से विवि बंद है, हो सकता है इस बीच में कब्र को क्षति हुई हो: प्रो. इलियास हुसैन

  • 3 years ago
जामिया में ब्रिगेडियर उस्मान के अपमान पर सेक्युलर खेमा क्यों खामोश? क्यों नहीं याद रहा देशभक्ति का पाठ? जामिया यूनिवर्सिटी के रवैये पर सवाल कैसे? इन सवालों पर जामिया मिलिया इस्‍लामिया के पूर्व वीसी प्रो. इलियास हुसैन ने कहा, जामिया के किसी छात्र ने किसी बस में आग नहीं लगाई. जामिया प्रशासन शहीदों को लेकर हर वक्त सतर्क रहता है. जामिया में शहीदों के जन्म और मृत्यु के दिन को बाकायदा मनाया जाता है. पिछले एक साल से विवि बंद चल रहा है, उस बीच कोई क्षति हो सकती है.#JamiaBrigUsmanControversy #DeshKiBahas

Recommended