Coronavirus: लाल चींटियों की चटनी से होगा Corona का इलाज? HC ने पता लगाने को कहा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The infamous 'red ant chutney', which once made it to celebrity chef Gordon Ramsey's menu, has once again triggered a debate in India over a most unlikely subject -- whether it can be considered a cure of the raging coronavirus disease (COVID-19) pandemic outbreak or not.

उड़ीसा हाईकोर्ट ने आयुष मंत्रालय को इस बात पर फैसला लेने के लिए तीन महीनों का समय दिया है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया कि एक रिपोर्ट के अनुसार, उड़ीसा हाईकोर्ट ने आयुष मंत्रालय और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के महानिदेशकों को जल्द फैसला लेने के लिए कहा है. कोर्ट ने कोविड-19 के इलाज में लाल चींटियों की चटनी के इस्तेमाल के प्रस्ताव पर निर्णय तीन महीनों में मांगा है. खास बात है कि देश के कई राज्यों में जनजातियां लाल चींटियों का इस्तेमाल बुखार, सर्दी-जुखाम, सांस लेने में परेशानी, थकान और दूसरी बीमारियों के इलाज में करती हैं.

#AyushMinistry #OdishaHighCourt #OneindiaHindi

Recommended