New Coronavirus Strain: India में नए प्रकार की मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 29 | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Four more people have tested positive for the new and highly infectious strain of coronavirus infection, taking the total number of cases to 29 in the country, said Union health Ministry on Friday. The updated tally includes 25 people who were found positive for the new virus strain during the last three days.

भारत में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन अब ब्रिटेन से आए नए स्ट्रेन ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. अब 4 और ऐसे नए मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. जिसके बाद ये मामले बढ़कर अब 29 हो चुके हैं. लगातार यूके से आए ऐसे लोगों की टेस्टिंग और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. शुक्रवार को चार नए मामले सामने आए, इसमें से 3 नए मामले NIMHANS, बेंगलुरु, और एक 1 नया मामला CCMB हैदराबाद की लैब में मिला है.

#Coronavirus #NewCoronavirusStrain #OneindiaHindi
Recommended