Farmers Protest: PHDCCI का अनुमान, 70 हजार करोड़ का हुआ नुकसान | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
There will likely be an financial lack of Rs 70 thousand crore within the third quarter (October-December quarter) of the present monetary yr 2020-21 as a result of ongoing protests in Punjab, Haryana and Delhi in opposition to the brand new agricultural payments. The PHD Chamber of Commerce and Business has made this estimate. Business President Sanjay Aggarwal stated that the availability chain has been disrupted within the border areas of Punjab, Haryana and Delhi as a result of farmers’ efficiency.

कृषि क़ानूनों के विरोध में पिछले करीब 35 दिनों से किसान संगठनों का आंदोलन जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलनों की वजह से दिसंबर तिमाही में करीब 70000 करोड़ रुपए के आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। ये अनुमान पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से लगाया गया है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अनुसार आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने की वजह से इस नुकसान का असर पंजाब , हरियाणा और दिल्ली के सीमावर्ती इलाके में देखने को मिल सकता है।

#FarmersProtest #FarmLaws #OneindiaHindi
Recommended