कोहरे और बर्फीली हवाओं की चपेट में पश्चिम उप्र, कई जिलों में तापमान 0 डिग्री

  • 3 years ago
इस समय मेरठ सहित वेस्ट के सभी जिले जबरदस्त शीत लहर और कोहरे की चपेट में हैं। तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगर यही हाल रहा तो तापमान शून्य का आंकड़ा भी छू सकता है। हालात यह है कि लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

मेरठ समेत पश्चिम उप्र के जिले मुजफ्फरनगर, सहारनपुर,शामली, हापुड , बिजनौर, गाजियाबाद,नोएडा और मुरादाबाद में शीतलहर से कंपकंपाते हाथों और घने कोहरे के साथ नए साल की शुरुआत हुई है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गलन भरी ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के कारण बर्फीली हवा चल रही है, इसके कारण फिजा में घुली गलन से ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है। उत्तर भारत के अनेक इलाकों में जबर्दस्त शीतलहर चल रही है और कई क्षेत्र घने कोहरे की आगोश में हैं। पश्चिम उप्र ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में सुबह घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। शीतलहर और गलन से लोग बेहाल हैं।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

मेरठ में सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता घटकर महज 5 मीटर रह गई है। विजिबिलिटी पॉवर कई इलाकों में इससे भी कम तक पहुंच गई। जिले के समस्त इलाके पर सुबह घना कोहरा दिखाई दिया है।
दिन के समय भी लोग अपनी गाड़ियों की लाइटें जलाकर सड़कों पर चल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज का रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान 3.1 दर्ज किया गया है। इससे पहले गुरुवार को मेरठ में न्यूनतम तापमान भी 363 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान था। वहीं सर्दी के साथ मेरठ में प्रदूषण का स्तर भी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। सुबह मेरठ में पीएम 2.5 380 तक पहुंच गया।
#Cold #Temprature #Meerut

Recommended