निजी गौशाला को लेकर ग्रामीणों में हुई नोकझोंक

  • 3 years ago
निजी गौशाला को लेकर ग्रामीणों में हुई नोकझोंक
#Niji gausala ko lekar #Gramino me hui #Nok jhok
मिर्ज़ापुर में निजी गौशाला में ठंड से मर रही गायों की खबर बनाने गये पत्रकारो के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।वायरल वीडियो में जमीन पर गाय भी पड़ी हुई और नोकझोक हो रही हैं।पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी।जिला प्रशासन ने मारपीट को आपसी रंजिश बताते हुए गौशाला में गायों की मौत से इंकार किया। मिर्ज़ापुर में निजी गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो में जमीन पर बड़ी संख्या में गाय पड़ी हुई है।खबर बनाने गये पत्रकारो के साथ नोकझोक हो रही है।

Recommended