West Bengal Election: बीरभूम से ममता का बीजेपी को चैलेंज, 30 सीटें जीतकर दिखाएं Oneindia Hindi
  • 3 years ago
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, on Tuesday, said that the BJP was pursuing 'communal politics' in West Bengal. Speaking at a rally in Bolapur, the TMC chief took a dig at BJP and said that those who 'don't respect Gandhi' are talking about 'building sonar Bangla'. "I feel bad when I see efforts being made to pursue communal politics at Visva-Bharati," Banerjee said. The Visva Bharati event was chaired by PM Narendra Modi. Banerjee was absent for the event and the TMC had claimed that she had received the invite 'late'.

बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी संग्राम हर रोज रोचक होते जा रहा है. 20 दिसंबर को अमित शाह ने बीरभूम के जिस इलाके में रोड शो किया था मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज उसी जगह पैदल मार्च करने पहुंच गईं. ममता बनर्जी के करीब 5 किलोमीटर के पैदल मार्च में हजारों शामिल हुए. इस मौके पर ममता बनर्जी ने अमित शाह और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. ममता ने कहा कि, 'जो लोग महात्मा गांधी और देश के अन्य महापुरूषों का सम्मान नहीं करते, वे सोनार बांग्ला बनाने की बात करते हैं। बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।


#WestBengal #MamataBanerjee #Birbhum #OneindiaHindi
Recommended