Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/29/2020
नया साल 2021 आप सबके जीवन में खुशियों की मधुर सौगात लेकर आए यही हमारी शुभकामनाएं हैं। आइए जानते हैं कि यह वर्ष वृषभ राशि के लिए क्या लेकर आ रहा है...वृषभ राशि वालों के लिए यह वर्ष शुभ समाचार लेकर आएगा. 2021 में वृषभ राशि के जातकों को इस साल खुद को स्थापित करने के अनेक मौके मिलेंगे। यदि वे मौकों का फायदा उठाना जानते हैं, तो वृषभ राशि को 2021 काफी तरक्की देगा। आपकी इच्छा सुखों को भोगने की होगी और आप इसके लिए खूब प्रयास भी करेंगे। परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा, जिसकी वजह से आपके कार्यों में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन के दृष्टिकोण से 2021 सामान्य फलदायक ही कहा जाएगा। कह सकते हैं इस साल 2021 वृषभ राशि के लिए वैवाहिक जीवन का सुख औसत ही रहेगा। परिवार में आप की स्थिति पूर्व के मुकाबले अच्छी रहेगी। साल 2021 में आप अनेक लंबी यात्राएं करेंगे। इन यात्राओं से आपको जीवन की नई ऊर्जा प्राप्त होगी और आप खुद को आत्मविश्वास से लबरेज पाएंगे। कुछ लोगों की विदेश यात्रा की तमन्ना पूरी हो सकती है। जनवरी से मार्च के बीच में आप काफी अधिक धन खर्च करेंगे। आपको अपने वित्त का नियंत्रण भली प्रकार करना लाभदायक रहेगा। आर्थिक लाभ के लिए अप्रैल, जून-जुलाई और अक्टूबर से नवंबर के महीने काफी लाभदायक साबित होंगे। इस समय में आपको अनेक माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी। वृषभ राशि के लिए साल 2021 का का अंतिम महीना आय के हिसाब से थोड़ा कमजोर रहेगा। इस दौरान किसी विवाद के चलते आपका धन खर्च होने की संभावना रहेगी।
#VrishabhRashi2021 #Rashifal2021 #Horoscope2021 #Astrology2021 #Rashifal2021 #Prediction#vrishabhrashi2021 #Taurus2021 #vrishabhrashifal2021
#2021yearlyhoroscope
#vrishabhrashi2021rashifal #2021rashifal #rashifal2021 #vrishabhrashi2021horoscope #2021yearlyprediction #2021predection #taurushoroscope2021 #vrishabhrashikarashifal2021 #horoscope2021 #kaisahogalanewalasaal #kyahogaaanewalesaal #2021mekyahaikhas #2021keuppay #vrishabhrashimejob2021 #vrishabhrashimebussiness2021#vrishabhmecarrer2021 #vrishabhmefinancial #vrishabhmelovelife2021 #vrishabhmefamilylife2021

Recommended