किसान पिता को धरने में ठंड से ठिठुरते देखा तो बेटियों ने अमेरिका से भेजे 10 लाख के गर्म कपड़े

  • 3 years ago
Daughters Sent Warm Clothes for farmer father, रेवाड़ी। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के विरोध-प्रदर्शन को हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर 1 महीने से ज्यादा समय हो गया है। इसी तरह किसान दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 के हरियाणा-राजस्थान सीमा के रेवाड़ी स्थित खेड़ा बॉर्डर पर भी जुटे हुए हैं। जिनमें एक पंजाब के कपूरथला के मकसूदपुर निवासी सरदार सतनाम सिंह भी हैं। सतनाम सिंह यहां कड़ाके की ठंड के बीच प्रदर्शनकारियों को गर्म कपड़े बांटते देखे गए। उन कपड़ों के बारे में सतनाम से पूछा गया कि ऐसे कपड़े कहां से आए हैं, तो वह बोले कि मेरी बेटियों ने अमेरिका से भिजवाए हैं।