वाहन पर अपनी जाति लिखी तो छोड़ेगी नहीं सरकार

  • 3 years ago
उत्तर प्रदेश सरकार ने अब उन गाड़ियों पर एक्शन लेने की ठान ली है जो अपनी गाड़ियों पर शान दिखाने के लिए अपनी जाति लिखवा देते है । अब इसे जाति बन्धन को तोड़ना कहें कि जाति के नाम पर उत्पीड़न यह तो पता नही लेकिन प्रदेश की वह जानता जो जाति पर शान दिखाती थी उन्हें सबक जरूर मिल रहा है । बाराबंकी पुलिस ने आज ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चला कर जाति को बढ़ावा देने वाले वाहनों को के विरुद्ध चालान की कार्यवाई प्रारम्भ कर दी ।
#Vehicles #caste #Barabanki

बाराबंकी के व्यस्ततम पटेल चौराहे पर आज पुलिस ने छोटे - बड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चला कर चालान की कार्यवाई की । यह ऐसे वाहन है जिनके स्वामी अपनी शान दिखाने के लिए जाति सूचक शब्द या चिन्ह अंकित करा देते है । प्रदेश सरकार की ओर से ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाई का आदेश जैसे ही आया वैसे ही पुलिस सक्रिय होकर अभियान चलाने में जुट गई । यह अभियान पुलिस दो पहिया और चार पहिया वाहनों के विरुद्ध चलाया जिसके बाद जाति सूचक शब्द लिखवाए वाहन स्वामियों ने इसे हटाने की बात कही । आज जो वाहन तस्वीरों में दिखाई दे रहे है उनमें राम और यदुवंशी शब्द अंकित किये गए है ।