Happy New Year 2021 : From Olympic to T20I World Cup, Major sporting events in 2021| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
For sports lovers around the world, 2020 has been a major turn-off. The sports calendar went for a toss due the COVID-19 pandemic. Almost all the major events were either cancelled or postponed. While major sporting events including the Tokyo Olympics and Euro 2020 were postponed this year, with the promise of a Covid vaccine it's looking likely that we'll be able to enjoy a fuller calendar of sport in 2021. In this video, You Will get to know about Team India's schedule and major sporting events that are going to happen in new Year.


जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ बचे हुए दो टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ खेलना है. जी हाँ, फरवरी के महीने में भारत इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. कोरोना काल में ये पहला मौका होगा जब भारत किसी टीम को होस्ट करने वाला है. चार मैचों की टेस्ट सीरिज, तीन मैचों की वनडे सीरिज और पांच मैचों की टी20 सीरिज में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दुनिया की दो ताकतवर टीमें आपस में भिड़ेंगी. पांच फरवरी से ये दौरा शुरू होने वाला है. इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान से भी तीन वनडे मैच खेलेगी. जैसा कि आपको पता ही है कि मार्च के आखिरी हफ्ते में या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में भारत में आईपीएल आयोजन होता है. तो आईपीएल का 14वां सीजन फिर खेला जाएगा.


#T20IWorldCup #Olympic #ENGvsIND
Recommended