Weather Update: Delhi में सर्द हवाओं का कहर, बारिश ने बढ़ाई ठंड । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Shimla received its first snowfall of the season on Sunday. This triggered a wave of joy among a large number of tourists to celebrate Christmas and New Year. Light snowfall started around 9.15 pm in Mall Road, Jakhu, Chhota Shimla and other areas of the city. Rain and snowfall are expected at different places in the state on Monday.

भारत के अधिकांश हिस्‍से इन दिनों ठंड की गिरफ्त में हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर में जहां चिल्‍लई कलां का दौर चल रहा है तो वहीं मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ी हुई है. राजधानी में लोग ठंड और प्रदूषण से बेहाल है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री और एयर क्वालिटी इंडेक्स 378 दर्ज किया गया। रविवार देर रात दिल्ली में कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज से राजधानी दिल्ली में शीतलहर चलने की उम्मीद है और तापमान के 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी उम्मीद मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने जताई है।


#JammuandKashmir #Snowfall #KashmirNews #delhiweather #Weatherupdate
Recommended