गुजरात में 10 माह से बंद थिएटर खुले, सरकार ने डायरेक्टर्स को 50% दर्शकों के साथ इजाजत दी

  • 3 years ago
theatres open in gujarat, अहमदाबाद। कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते लॉकडाउन में बंद किए गए सिनेमा-थिएटर्स अब खुल गए हैं। इसकी शुरूआत गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद से ही हुई है, जहां थिएटर करीब 10 महीने से दर्शकों के लिए बंद थे। प्ले डायरेक्टर अभिलाष घड़ा ने बताया कि, राज्य सरकार ने हमें 50% दर्शकों के साथ काम करने की परमिशन दी है। इसी के साथ थिएटर रविवार से दर्शकों के लिए खोल दिए गए।

Recommended